आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Suspense मतलब बताऊंगी। आज मैं आपको बताऊंगी कि Suspense का हिंदी अर्थ क्या होता है? जिसे जानने के बाद मुझे उम्मीद है कि आपको सस्पेंस (Suspense) का मतलब अच्छी तरह समझ में आ जाएगा तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं Suspense Meaning in Hindi.
वैसे ये word को सुन को ही आपको ये मालूम चल जाता होगा की ये कोई ऐसा सब्द है जिसका इस्तेमाल किसी के ऊपर जब सक होता है या फिर ऐसा लगता है की वो चीज हो सकता है जो आप सोचते है तो ऐसे में Suspense Word का इस्तेमाल किया जाता है तो आये जानते है की सस्पेंस का हिंदी अर्थ क्या होता है।
सस्पेंस मीनिंग इन हिंदी – Suspense Meaning in Hindi
Suspense (सस्पेंस) का हिंदी अर्थ होता है दुविधा या असमंजस।
अगर हम किसी चीज के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं होती है या किसी चीज के विषय में हम पूरी जानकारी नहीं जानते हैं और हमें उस विषय में दुविधा होती है यानी हम उस चीज के विषय में पूरी जानकारी नहीं जानते हैं; असमंजस में होते हैं तो वैसे जगहों पर हम सस्पेंस (Suspense) वर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
Suspense के ओर कई सारे हिंदी अर्थ होते हैं; जिसके विषय में आपको जानकारी होना जरूरी है ताकि आप उन जगहों पर भी Suspense शब्द का इस्तेमाल आसानी से और बेझिझक कर पाए।
Suspense Meaning in Hindi: –
- अनिश्चय
- असमंजस
- चिंता
- दुविधा
- देर
- भांति
- रोक
- लटकाव
- शक
- संदेह
इस शब्द के और कई सारे अर्थ होतें हैं जिसे आपने जाना है किंतु आप यह भी जान लीजिए कि यह सारे वाक्य एक साथ एक सेंटेंस में प्रयोग नहीं हो सकते इसका प्रयोग हर सेंटेंस में अलग-अलग और अलग-अलग meaning के साथ होता है। इसके अलावा आपको यह बता दें कि इस शब्द को ज्यादातर संज्ञा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है; जिसका plural form Suspenses होता है।
इसके अलावा हम लोग इस शब्द के और भी matching words का इस्तेमाल अपने व्याकरण विषय में करते हैं जैसे:-
- Suspenseful (अनिश्चिततापूण)
- Suspenseful (दुविधा पूर्ण)
मतलब आपको यह अच्छी तरह समझ में आया होगा कि यह शब्द तभी प्रयोग किया जाता है। जब हम किसी चीज के विषय में sure नहीं होते हैं यानी उस चीज के विषय में हमें दुविधा या अनिश्चिता महसूस होती है। अगर आप भी कभी इंग्लिश बोलते वक्त ऐसे वक्त में फंस जाते हैं। जिस जगह पर आपको दुविधा या अनिश्चितता के विषय में बताना हो तो आप बेझिझक उस जगह पर सस्पेंस (Suspense) वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Examples Sentences of Suspense: –
अब मैं आपको कुछ उदाहरण दूंगी; जिसकी मदद से आपको यह चीजें और अच्छी तरह समझ में आएगी और आपको पता भी चलेगा कि किस तरह के वाक्यों के लिए या किस तरह के sentences के लिए आप सस्पेंस (Suspense) शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q1. Account maintained for recording Suspense transactions between states.
Ans. विभिन्न राज्यों के बीच होने वाले उचतं लेनदेन को दर्शाने वाला खाता।
Q2. Few entries are left to be entered in the interest Suspense account.
Ans. ब्याज उचंत खाते में कुछ प्रविष्टियां होने से रह गई है।
Q3. Interest in Suspense is generally shown when a customer is insolvent.
Ans. निलंबित ब्याज आमतौर से सब दिखाया जाता है जब ऋणकरता दिवालिया हो।
Q4. It is my job to prepare a list of Suspense slips.
Ans. उचंत पर्चियों को सूची तैयार करना मेरा काम है।
Q5. Royalties Suspense account is not a stable account.
Ans. रॉयल्टी उचंत खाता स्थाई प्रकार का खाता नहीं होता।
Q6. Slips issued in respect of Suspense account.
Ans. उचंत खातों में लेनदेन के संबंध में जारी की गई पर्चियां।
Q7. Suspense is created because the outcome is uncertain.
Ans. परिणाम के अनिश्चित होने के कारण असमंजस की भावना पैदा होती है।
Q8. The present is a soul which stands in vague, intense expectancy and anguish of Suspense and the future is like a strange fated bride.
Ans. वर्तमान एक आत्मा है जो स्पष्ट सघन आशा और संशय की वेदना में खड़ी है और भविष्य एक विचित्र भाग्य वाली वधु के समान है।
Q9. They said to keep him and his brother in Suspense for a while and send them to the city’s men to collect.
Ans. आखिर सबने मुताबिक अल्फाज एक जबान होकर कहा कि ऐ फिरऑन उनको और उनके भाई हार उनको चंद दिन कैद में रखिए और एतराफ के शहरों में हरकारों को भेजिए।
Q10. Royalties Suspense account is a type of account which is related to royalty matters.
Ans. रॉयल्टी उचंत लेखा एक प्रकार का खाता होता है ,जो रॉयल्टी मामलों से संबंधित होता है।
Conclusion
इन तमाम उदाहरणों को पढ़कर आपको सस्पेंस का हिंदी अर्थ (Suspense Ka Hindi Meaning Kya Hota Hai) समझ में आया होगा और मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर सस्पेंस का मतलब अच्छी तरह से समझ में आया होगा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिए और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं ।
धन्यवाद!