इन्वेस्टमेंट का अर्थ क्या है – Investment Meaning In Hindi

आज मैं आपको बताऊंगी कि इन्वेस्टमेंट मीनिंग इन हिंदी (Investment meaning in Hindi) क्या होता है? जिसके बाद आपको इन्वेस्टमेंट का सही अर्थ समझ में आएगा और आपको यह भी पता चलेगा कि इस शब्द का प्रयोग हम लोग किस प्रकार ओर किस जगह कर सकते हैं तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं Investment Meaning In Hindi.

जब हमलोग अपने पैसे को कहीं invest करना चाहते है या फिर करते है तो उस समय में हमलोग Investment कहते है और अगर आप अपने Life में कहीं भी कुछ करते है तो वो Invest की तरह होता है यानी की आपने उसपे धेयान दिया है और समय दिया है लेकिन जाएदा तर इसका इस्तेमाल business लोग ही करते है।

Investment Meaning In Hindi

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि इन्वेस्टमेंट (Investment) का मतलब क्या होता है? जब भी हम किसी बिजनेस फील्ड की बात करते हैं या कभी बैंक में जाते हैं तो हमने Investment word को अवश्य सुना होगा और हमारे मन में यह सवाल भी उठता होगा कि आखिर इसका मतलब क्या होता है तो आये इसे गहराई से जानते हैं।

इन्वेस्टमेंट का अर्थ क्या है – Investment Meaning In Hindi

इन्वेस्टमेंट (Investment) का हिंदी अर्थ होता है निवेश करना या पूंजी लगाना। इसे अक्सर बिजनेस क्षेत्र में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं, जो बिजनेस फील्ड में काफी इंटरेस्टेड है तो आपको इस शब्द का meaning आना काफी जरूरी है; क्योंकि बिजनेस का पूरा का पूरा खेल इन्वेस्टमेंट (Investment) पर ही टिका होता है।

इन्वेस्टमेंट (Investment) अर्थ होता है – किसी उद्योग में या किसी कंपनी में जिस पर हम लोग कार्य कर रहे है या जिसके साथ कार्य कर रहे हैं। उनके साथ निवेश करना या अपनी पूंजी लगाना। इस शब्द का प्रयोग और भी जगह किया जाता है और इसका अलग-अलग वाक्य में अलग-अलग मतलब भी होता है।

तो पहले मैं आपको इन्वेस्टमेंट (Investment) शब्द का अलग-अलग अर्थ बताऊंगी। उसके तत्पश्चात आपको मैं बताऊंगी कि किस प्रकार इसका अलग -अलग sentence में अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है।

Meaning of Investment in Hindi: –

तो सबसे पहले ये देख लेते है की Investment कितने प्रकार का होता है जिससे आपको ये मालूम चल सके की आप इसे कितने तरह से बोल सकते हो तो निचे में आपको पूरी लिस्ट दे दूंगी जिससे आपको Investment का मतलब अच्छे से मालूम चल सके।

  1. घेरना
  2. देना 
  3. लगाना
  4. सजाना
  5. प्रदान करना 
  6. वस्त्र पहनाना 
  7. निवेश करना 
  8. पूंजी लगाना
  9. पदवी पर नियत करना
  10. रुपया लगाना 
  11. विभूषित करना 
  12. पूंजी लगाना
  13. धेरना 
  14. पद पर नियुक्त करना 
  15. लाभ के लिए धन लगाना….. इत्यादि।

इन्वेस्टमेंट (Investment) ऐसा शब्द है; जिसका प्रयोग अंग्रेजी भाषा में भी अलग अलग तरीके से और अलग-अलग रूप में किया जाता है ;वह कुछ इस प्रकार है:-

Word Forms of Investment: –

Invested (verb past tense)

Investing (verb present participle)

Invests  (verb present tense)

अंग्रेजी में ऐसे और भी बहुत सारे words है; जिसका प्रयोग हम लोग Investment जगह पर कर सकते हैं; अगर उनके जगह पर अन्य word का प्रयोग करते हैं तो वह भी same मतलब ही देते हैं।

Synonyms of Investment: –

  1. Commit
  2. Place
  3. Put
  4. Induct
  5. Seat
  6. Enthroned
  7. Vest
  8. Adorn
  9. Clothe
  10. Empower
  11. Endow
  12. Endue
  13. Gift
  14. Indue
  15. Vested………etc

इस प्रकार इस शब्द के समान अर्थ होते हैं, उसी प्रकार इस शब्द के विलोम अर्थ भी होते हैं। जिसका प्रयोग अक्सर हम विपरीत वाक्यों के लिए कर सकते हैं; वह कुछ इस प्रकार है: –

Antonyms of Investment: –

  1. Disinvest
  2. Divest

Investment एक ऐसा शब्द है, जिसे प्राय: हर जगह money के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह शब्द अंग्रेजी ग्रामर में क्रिया व संज्ञा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जिसके भिन्न-भिन्न अर्थ होते हैं वह कुछ इस प्रकार है।

More matches word for investment:-

Noun (संज्ञा): –

  1. Invest in          पैसा लगाना

Verb (क्रिया): –

  1. Invest in         पैसा लगाना
  2. Investigate      खोजना
  3. Investigate      जांचना
  4. Investigate      विवेचक करना
  5. Investigate      पता लगाना
  6. Investigate      निरूपण करना
  7. Investigate      जांच करना
  8. Investigate      अनुसंधान करना
  9. Investigate      तहकीकात करना
  10. Investigate      सोच विचार करना
  11. Investigate      छानबीन करना
  12. Investigate     जांच करना
  13. Investigate      जांच पड़ताल करना

इन शब्दों के मतलब को पढ़कर आपको इस शब्द का अर्थ का अच्छा खासा ज्ञान हो गया होगा; किंतु अभी भी आपको लग रहा होगा कि इसे हम किस प्रकार से sentence मे प्रयोग कर सकते हैं तो आपको मैं बता दूं कि मैं आपको कुछ एग्जांपल देने जा रही हूं।

जिसकी मदद से आपको यह चीजें क्लियर होगी और आपको यह समझ में आएगा कि sentence के अंदर इससे किस प्रकार से प्रयोग करते हैं और अलग-अलग सेंटेंस में किस प्रकार इसके अलग-अलग अर्थ भी होते हैं: –

Investment Word Sentences: –

Q1. However I have lived long enough now to question when so many others Invest such emotions in their disrespect for you.

Ans. हालाँकि मैं अब काफी समय तक यह सवाल करने के लिए जीवित रहा हूँ कि जब इतने सारे अन्य लोग आपके प्रति अनादर में ऐसी भावनाओं का निवेश करते हैं।

Q2. Judith Harley is looking to invest in my company. 

Ans. जूडिथ हार्ले मेरी कंपनी में निवेश करना चाह रहे हैं।

Q3. I only Invest in clean deals but it seems the firm itself is behind all this.

Ans. मैं केवल स्वच्छ सौदों में निवेश करता हूं लेकिन ऐसा लगता है कि इस सब के पीछे फर्म ही है।

Q4. I invite you to Invest in this space, and be a part of the unfolding strength of Indian startups.

Ans. मैं आपको इस स्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता हूं, और भारतीय स्टार्टअप की उभरती ताकत का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता हूं।

Q5. He urged the corporate sector to invest in a big way, especially in the Agriculture sector.

Ans. उन्होंने कॉरपोरेट क्षेत्र से विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश करने का आग्रह किया।

Q6. We will support our industry to invest in Africa.

Ans. हम अफ्रीका में निवेश करने के लिए अपने उद्योग का समर्थन करेंगे।

Q7. This is for guiding the Indian investor to invest here.

Ans. यह भारतीय निवेशक को यहां निवेश करने के लिए मार्गदर्शन करने के लिए है।

Q8. Every day we are making it easier to invest and do business in India.

Ans. हर दिन हम भारत में निवेश करना और व्यापार करना आसान बना रहे हैं।

Q9. Fourth,invest in risk mapping globally.

Ans. चौथा, वैश्विक स्तर पर जोखिम मानचित्रण में निवेश करें।

Q10. All this because they dared to invest in Tehelka.

Ans. यह सब इसलिए क्योंकि उन्होंने तहलका में निवेश करने की हिम्मत की।

Conclusion

इन तमाम सुनंदा एग्जांपल को पढ़कर आपको यह चीजें समझ में आई होगी कि किस प्रकार हमें इन्वेस्टमेंट (investment) शब्द का प्रयोग अलग-अलग सेंटेंस में अलग अलग तरीके से करते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इन्वेस्टमेंट शब्द का मतलब अच्छी तरह समझ में आ गया होगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। 

धन्यवाद!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment