Class 9th की पढाई कैसे करे – Class Nineth Study

Class Ninth Study: हम सब जानते है की अगर आप मेहनत अच्छे से करते है तो आपको कामयाबी जरूर मिल जाएगी लेकिन अगर आप मेहनत अच्छे से नहीं करते है तो कामयाबी मिलना बहुत दिकत होगा इसीलिए Class 9th ki padhai kaise kare इसके बारे में आपको जानना चाहिए।

वैसे हम सब जानते है की पढाई करना हम सब के लिए बहुत जरुरी होता है लेकिन शुरू से पढाई करना और भी जाएदा जरुरी होता है क्यूंकि अगर आप शुरू से अच्छे से पढाई करते है तो आपको करियर बनाने में कोई दिकत का सामना नहीं करना पड़ेगा मुझे ऐसा लगता है।

Class 9th ki padhai kaise kare

इसीलिए में आपको 9th में पढाई कैसे करना चाहिए इसके बारे में बहुत ही गहराई से बताने का कोसिस करूँगा क्यूंकि Nineth Class में आपको मेहनत से पढ़ना चाहिए तब आप कुछ बड़ा करे पाएंगे जो बहुत जरुरी हो जाती है तो आये जानते हैं Class 9th की पढाई कैसे करे।

Class 9th की पढाई कैसे करे – Class Nineth Study

अब हम आपको ये बताएंगे की आपको क्लास 9th की पढाई कैसे करनी चाहिए (How to Study in Class 9th in Hindi) तो निचे हम आपको जितने भी step बताएंगे आपको सभी को follow करके रखना है ताकि आपको किसी भी तरह से कोई दिकत और परेशानी देखने को न मिले तो आये जानते हैं।

#1. नियमित तय घंटे तक पढाई करें

मेरा ये मानना है की अगर आप पढाई नियमित रूप से Regular करते है तो आपको पढाई से कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता है वैसे जब आप 9th में चले जाते है इसके बाद तो आपको बहुत ही जाएदा अच्छे से मेहनत करना पड़ता है।

क्यूंकि इसके अंदर आपको पढाई अच्छे से करना होता है क्यूंकि ये मान कर चला जाता है की अगर आपका 9th Class की पढाई अच्छी रही तो आपको 10th class की पढाई बहुत ही आसान हो जाता है इसके बाद आप अच्छे से Syllabus को ख़तम कर पाते हैं।

इसीलिए आपको हमेसा एक Time Table बना कर चलना चाहिए और उसी तरह से नियमित समय तक पढाई को करना चाहिए इससे आपको बहुत जाएदा फायदा होने वाला है।

#2. Smart Study करें

देखो अगर आप पढाई करते है तो जरुरी ये होता है की Smart तरीके से पढाई करें क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की जो जाएदा मेहनत करता है वो कम Marks लाता है लेकिन जो Smart तरीके से पढाई करता है वो जाएदा नंबर ला लेता है तो अगर आप पढाई अपने तरीके से करते है और कम समय में जाएदा पढाई कर लेते है तो ये आपके लिए बहुत सही है।

देखो अगर आप पढाई करते है तो आपको समय के अंदर अपना पढाई पूरा कर लेना चाहिए साथ ही आपको पढाई के समय में अपना सूज बुज का इस्तेमाल करना चाहिए खेर, Smart Study आपको खुद से ही बनाना पड़ता है तो आप अपने तरीके से पढ़िए आपको बहुत help मिलेगा।

#3. 9th का नोट्स तैयार करें

देखो जब आप पढाई करते है तो आपको हमेसा Notes बनाना चाहिए क्यूंकि जब आप Notes बनाएंगे तो आप सारा कुछ समझ के बनाएंगे जिससे आपका Revision भी हो जाता है और आपका Notes भी बन जाता है जो की आपका Exam के समय में बहुत जाएदा काम आता है।

तो अगर आप 9th Class में Notes को बनाते है तो ये बहुत सही बात है क्यूंकि हमें Notes बनाना चाहिए इससे चीजों को समझने में बहुत आसानी होती है और जब आप कभी भूल जाते है तो तुरंत निकाल के देख सकते है और पढ़ सकते है इससे आपको परेशानी नहीं होगी।

तो आपको अपने 9th Class पढाई का Notes बना कर करना है जिससे आपको काफी जाएदा help मिलने वाली है तो आप 9th का Notes बनाएं।

#4. हर Topic का Concept को समझें

जैसा की आपको मालूम है की जो चीज को आप रट्टा मारते है वो चीज आपको याद नहीं रहती है इसके लिए आपको हर Question का Concept को समझना पड़ेगा क्यूंकि अगर आपका Concept Clear है तो आपको कोई भी Question को बहुत आसानी से समझने से नहीं रोक सकता है।

तो जरुरी होता है जब आप पढाई कर रहे है होते या फिर आपके teacher जब पढ़ाते हैं तो अपने हर Doubt को पूछिए और सारा Concept को Clear कीजिये जिससे आपको पढाई करने और समझने में थोड़ा भी Problem नहीं होगा जिससे आपको कोई Question को रट्टा नहीं मारना पड़ेगा।

#5. 9th क्लास का सब्जेक्ट को रिवीजन करें

देखो जब आप Nineth क्लास में होते है तो आपको हमेसा रिवीजन करना चाहिए जिससे आपको हमेसा concept याद रहती है वैसे अगर आप Notes बनाते है तो आपको रिवीजन करने में बहुत आसानी हो जाएगी और आप बड़ी आराम से रिवीजन कर पाएंगे।

वैसे हमने ये देखा है की अगर आप पढाई को मन लगा कर कर लेते है और साथ में Notes बना लेते है तो आपको कोई दिकत और परेशानी देखने को नहीं मिलता है जो की बहुत सही बात है।

#6. कठिन Question पे समय बर्बाद न करें

मेरा ये मन्ना है की जो आपको Hard Question लगता है उसपे आपको धेयान नहीं देना चाहिए यानी की अगर आपसे वो Question नहीं बन पा रहा है तो आपको उसके Concept को पहले Clear करें इसके बाद ही आपसे वो Question आसानी से बन पायेगा।

तो जब भी आपको कोई Question Hard लगता है तो सबसे पहले उसके Concept को Clear करे इसके बाद उस Question को Solve करें आप देख पाएंगे की आपसे सारा Question बहुत अच्छे से बनने लगेगा तो Concept को आपको समझना है ऐसा नहीं की जब आपसे कोई Question नहीं बन रहा है तो आप रट्टा मारने लगो ऐसा नहीं करना है।

#7. सभी Subject को Importance समझें

सबसे जरुरी बात यही है की जब आप 9th class में होतें है तो आपको सबसे पहले एक Time table बनाना चाहिए जिससे आपको ये पता चलेगा की आप किस Subject को कितने समय दे रहें है और आप इस तरह से सभी Subject की Importance को समझ में आएगा।

इसीलिए ये जरुरी हो जाता है की आप जितने भी Subject को पढ़ते है उसे आप मेहनत और लगन से पढ़े आपको बड़ी help मिलने वाली है जो की ये बहुत सही बात है आपको मेहनत से पढ़ना चाहिए।

तो आप इतना जान लीजिये की जब आप 9th Class का Subject को देखेंगे तो आपको समझ में आएगा की किस subject को कितना समय देना सही रहेगा तो सारा चीज अपने मुताबिक करे वो आपके लिए बहुत सही रहने वाला है।

#8. Health पे धेयान दें

देखो अच्छा पढाई करने के लिए आपको अच्छा health रखना बहुत जरुरी है अगर आपका Health ही अच्छे नहीं रहेगा तो आप पढाई नहीं कर पाएंगे इसीसलिए आपको अपना हेल्थ पे धेयान देना होगा इसके लिए आपको अच्छा खाना होगा इसके लिए आप YouTube पे video देख सकते है।

आपको YouTube पर बहुत से video मिल जायेगा जो बताएंगे की किस तरह से अपना Health को Healthy रख सकते है क्यूंकि अक्सर देखा गया की अगर आप मेहनत से पढाई कर रहे हो तो आपका Healthy रहना ही होगा इससे आपका Mind Grow होता है।

Conclusion

दोस्तों मैंने इसके बारे में बहुत ही गहराई से बताने का कोसिस किया हूँ ताकि आपको 9th Class में किसी भी तरह से दिकत न हो और जो भी बताया है अगर आप सब कुछ बहुत अच्छे से follow करते है तो आपको कोई दिकत नहीं होगा और आप अच्छे Marks भी ले सकते है जैसा मैंने आपको बताया है।

माने इसके अंदर में बताया है की 9th Class Ki Padhai Kaise Kare साथ ही बहुत से Tips भी दिए हैं जिससे आपको 9th Class में पढ़ने में काफी Help मिलने वाला है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment